Report Abuse

हनुमान चालीसा

Post a Comment
रचयता : तुलसीदास (प्रसिद्ध हिंदी / अवधि कवि)
भाषा : अवधि
रचना का वर्ष : सोलहवी सदी

हनुमान भगवान शिव के रूद्र-अवतार हैं और उन्हें उनके बल, पराक्रम, विद्वता और भक्ति के लिए जाना जाता है | हनुमान को उनकी अमरता के लिए भी जाना जाता है | उनके भक्तों में हनुमान चालीसा सबसे प्रसिद्ध प्रार्थनाओं में से एक है | भक्त ये मानते हैं की जो इस प्रार्थना को नियमित रूप से करता है , वह सदा निर्भय रहता है, उसके बुद्धि सदा सही मार्ग पर रहती है और कोई भी आसुरी शक्ति उसके निकट आने का साहस नहीं करती |
हनुमान चालीसा में दो दोहे व चालीस चौपाई हैं | "हनुमान चालीसा" राम-भक्त हनुमान की सर्वाधिक प्रसिद्ध उपासनाओं में से एक है | यहाँ दी गयी हनुमान चालीसा को आप प्रतिदिन पढने का अभ्यास कर सकते हैं | आप इसे अन्य हनुमान-भक्तों के पास भी भेज सकते हैं |

हनुमान चालीसा


   

Related Posts

Post a Comment